देहरादून। यूनिफार्म सिविल कोड(UCC) को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि 2 फरवरी को यूसीसी ड्राफ्ट को कैबिनेट में पेश किया जाएगा। कमेटी ने अपना काम कर लिया है। हमें 2 फरवरी को इसका ड्राफ्ट मिल जाएगा। कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 5 फरवरी को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। इसी सत्र में समान नागरिक संहिता यानी UCC को लागू करने का विधेयक भी पास किया जायेगा। इसी के साथ उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा, जहां समान नागरिक संहिता लागू होगी।