मुंबई। अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को आखिरकार भव्य रूप से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसी बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद भारतीय जनता पार्टी श्रीराम को प्रत्याशी बना देगी।
शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “… अब भाजपा की ओर से 22 जनवरी को ऐलान होगा कि हम प्रभू श्री राम को चुनाव में खड़ा कर रहे हैं, सिर्फ यही बाकी रह गया है। राम जी के नाम पर इतनी राजनीति हो रही है कि सिर्फ यही कहना बाकी है कि हमारे उम्मीदवार श्री राम होंगे।”
उन्होंने कहा, “… महा विकास अघाड़ी करीब 40 सीटें जीतेगी। भाजपा को जीतने के लिए EVM की जरूरत है, वे अकेले नहीं जीत सकते। उनका गठबंधन EVM से है।