बगदाद। इराक के जल संसाधन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश इतिहास में जल भंडारण के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। सरकारी इराकी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद शामल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में पानी की कमी के कारण पानी के रणनीतिक भंडार में रिकॉर्ड गिरावट आई है।
उन्होंने पानी की कमी के लिए वर्षा की कमी, पुरानी खेती और सिंचाई के तरीकों और अन्य को मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने सुरक्षा बलों के सहयोग से कृषि क्षेत्रों के लिए सख्त नियंत्रण लागू करके और नदी के पानी के अवैध तथा अत्यधिक उपयोग को रोकने के लिए एक अभियान शुरू करके जल संकट को टालने की कोशिश की है।