प्रशिक्षण कार्यालय का शुभारंभ

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अनागर्त केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति-प्रधानमंत्री मातृ वदना योजना v 2.0 उत्तराखण्ड राज्य में संचालित है।

जिसमें पात्र महिलाओं को गर्भवती होने पर आंगनवाडी / स्वास्थ्य योग में पंजीकरण एवं म्यूनतम एक प्रसव पूर्व जांच कराने, प्रथम वच्चे का जन्म पंजीकरण कपाने व वच्ये वो टीकाकरण का प्रथम चक्र पूर्ण कराने की शर्त पूर्ण करने की दशा में प्रथम वच्चे के जन्म पर रु. 5 हजार की धनराशि दो किश्तों में क्रमशः स्त्र) 3 हजार व 2 हजार प्रदान की जाती है। साथ ही द्वितीय बच्चे (बालिका) के जन्म पर रु. 6 हजार की धनराशि एकमुस्त डीवीटी के माध्यम से लानार्थी के बैंक खाते में ऑन लाईन प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत ऑन लाइन फार्म फीडिंग का कार्य किये जाने के दौरान कतिपय सुपरवाईजन एवं जआंगनवाडी कार्यकर्तियों को विभिन्न समस्याजों को सामना करना पड़ता है।

इन समस्याओं को समाधान एव पोर्टल पर फार्म फीडिंग के कार्य को पूर्ण कुशलता एवं उपयुक्त तरीकों से किये जाने के उ‌द्देश्य से देहरादून जनपद के बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर एवं आगनवाडी कार्यकार्तियों हेतु दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं अनुकूलन कार्यशाला का आयोजन पडित दीन दयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशासन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, वित्ता विभाग, सुद्धीवाला, देहरादून में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में श्री हरि चन्द सेमवाल, सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं वाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन,  विक्रम सिंह, उप निदेशक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड,  आरती बलोदी, राज्य नोडल अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उताराखण्ड, देहरादून जनपद के बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर एवं आंगनवाडी कार्यकर्तियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वदना योजना V 2.0 के पोर्टल pmmvy.wcd.gov.in में जाने वाली तकनीकी समत्याजो पर चर्चा एवं समस्याओं के निदान एवं मार्गदर्शन के लिय महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय, नई दिल्ली के 02 अधिकारियों क्रमशः  माधुरी, जाईटी एडवाइजर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली, श्रीमती तृप्ति, साइस्टिफिक अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा विषेश रूप से प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में 85 जुल 85 प्रतिभागिया के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ‘तचिव महोदय के द्वारा प्रशिक्षण एवं अनुकूलन कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए भारत सरकार से जाये प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विश्वास दिलाया गया कि इस वित्तीय वर्ष 2023+24 में उत्तराखण्ड में उया योजना के तान से 100% पात्र महिलामा लाभार्थियो जालान तुनिश्चित कराया जायेगा।

राज्य नोडल अधिकारी सुश्री आरती यतादी द्वारा मान पोजना के उद्‌देस्या, महिला लाभार्थिया की माता मापदण्ड पर प्रकाश अतान के रचात 20 कपाटल pmmvy.wcd.gov.in में आन वाली मुख्य तकनीकी समस्याओं के सम्वन्ध में महिला एवं बाल विज्ञाल नत्राताय, नई दिल्ली के दाना अधिकारियों का विरूप अवगत कराया गया। वित्तीय অথ 2023-24 में प्रथम जमवाज वाला 63405 काज्य निधारित किया गया, जिस लान 34170 सज्य की जीजाजी महिती जम्भी वालिफाजा तु 21105 पाता निधारित किया गया जिन 16795 जा मुजी है। ताथ की उमर 29223 सानाधिपा जात धनराशि 11:21 उत्तरदान की जानकारी भी दी गयी।

acer

Leave a Reply