धनशोधन मामले में तेजस्वी यादव को ED ने पूछताछ के लिए जारी किया समन

पटना। ‘नौकरी के बदले जमीन’ धनशोधन मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (  Tejashwi Yadav) को प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। तेजस्वी यादव को ईडी ने पांच जनवरी को पेश होने को कहा है।

इससे पहले ED ने बिहार के डिप्टी सीएम से अप्रैल में पूछताछ की थी। पहले राउंड में 3 घंटे चली थी। पूछताछ के बाद तेजस्वी को लंच ब्रेक दिया गया था। इसके बाद फिर से उनसे 5 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके अलावा 25 मार्च को इसी मामले में CBI ने उनसे पूछताछ की थी।

Leave a Reply