बरेली-नैनीताल हाईवे पर भीषण हादसा, 8 लोग जिंदा जले

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बरेली-नैनीताल हाईवे (Bareilly-Nainital highway) पर देर रात भीषण हादसा ( Accident) हो गया। डंपर और कार के टकराने के बाद लगी आग में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

बरेली से बहेड़ी जा रही कार शनिवार देर रात टायर पंक्चर होने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर 16 टायरा डंपर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। जलती कार को डंपर करीब 25 मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे डंपर भी आग की चपेट में आ गया। हादसे में कार में सवार सभी बरातियों की जलकर मौत हो गई।
कार में 8 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। कार के साथ ही उसके अंदर सवार लोगों के जलकर राख होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई है। भोजीपुरा पुलिस कार के मलबे से खोपड़ियां ढूंढ़कर यह मालूम कर रही है कि उसमें कितने लोग बैठे थे। कार सवार बराती बरेली के पीलीभीत रोड पर स्थित एक बैंक्वेट हाल में शादी समारोह में शामिल होकर बहेड़ी लौट रहे थे।

भोजीपुरा पुलिस के मुताबिक बरेली से सुमित गुप्ता की कार बहेड़ी के नारायण नगला गांव निवासी फुरकान ने बुक कराई थी। कार को फुरकान ही चला रहा था। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दभौरा गांव के पास टायर पंक्चर होने से कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर डंपर से टकरा गई। टक्कर होने के बाद कार में भीषण लगने से उसमें सवार कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका। जब तक सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे कार राख हो गई।

Leave a Reply