साउथ अफ्रीका दौरा: विराट कोहली ने सीरीज खेलने से मना किया

नई दिल्ली। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। साउथ अफ्रीका( , South Africa) दौरे पर भारतीय टीम को सबसे पहले 3- T20 मैचों की सीरीज खेलना है। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। फिर आखिर में दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) के लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) सीरीज खेलने से मना कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने व्हाइट बॉल से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी दे दी है।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए। हालांकि वो फाइनल में भारत को खिताब जिताने से चूक गए। रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली भविष्य में अपनी उपलब्धता के बारे में खुद फैसला करेंगे। दूसरी ओर रोहित शर्मा की उपलब्धता पर भी सवाल है।

Leave a Reply