डी. के. शिवकुमार का दावा, तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को दावा कि कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेगी।

कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ माने जाने वाले शिवकुमार ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि लोग बेहतर प्रशासन और शासन वाली सरकार के लिए बदलाव चाहते हैं। मुझे यकीन है कि हम बहुमत के आंकड़े को छू लेंगे।’’

तेलंगाना में प्रचार अभियान में शामिल रहे कांग्रेस नेता ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘त्रिशंकु विधानसभा का कोई सवाल ही नहीं है। हमारी स्पष्ट बहुमत की सरकार होगी।’’

Leave a Reply