सिंधिया ने कहा, मैं CM पद की दौड़ में नहीं हूं

ग्वालियर। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) ने शुक्रवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) पद की दौड़ में नहीं हैं। सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आपको (मीडिया को) पहले भी बताया है कि मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं। मैं न तो पहले इस दौड़ में था और न ही आज। आपने 2013 में, 2018 में और इस चुनाव में भी मुझसे बार-बार पूछा और मैंने भी आपसे यही कहा।’’

सिंधिया ने यह भी कहा कि राज्य के लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने, विकास और प्रगति के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पूर्ण बहुमत से इस चुनाव में जीत दिलाएंगे। भाजपा ने राज्य में मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा पेश नहीं किया है, जहां आज 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान चल रहा है।

Leave a Reply