उत्तरकाशी : निर्माणाधीन टनल टूटा ,40 श्रमिक फंसे

देहरादून। उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा रविवार तड़के अचानक टूट गया जिससे उसमें काम कर रहे करीब 40 श्रमिक अंदर फंस गए।

पुलिस(Poolice) से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सिलक्यारा की तरफ तड़के करीब चार बजे हुआ जब साढ़े चार किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन टनल का करीब 150 मीटर हिस्सा टूट गया। घटना की जानकरी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली।

मौके पर पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(National Disaster Response Force) , राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन, आपातकालीन 108 व टनल का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी भी मौके पर टनल खुलवाने के काम में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply