खंभे पर चढ़ी युवती, पीएम मोदी ने किया अनुरोध

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक रैली को संबोधित करने के दौरान उस समय अपना भाषण एक पल के लिए रोकना पड़ा, जब उन्होंने एक युवती को एक खंभे पर चढ़ते हुए देखा, जिस पर बिजली के बल्ब लगे हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी यहां मडिगा रिजर्वेशन पूरता समिति ( MRPS) द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने बार-बार युवती से नीचे आने का अनुरोध किया और कहा कि बिजली के तारों की स्थिति अच्छी नहीं है। जब वह मोदी को कुछ बताने की कोशिश कर रही थी, तो उन्होंने हिंदी में कहा, ‘‘बेटा, मैं तुम्हारी बात सुनूंगा। कृपया नीचे आओ और बैठो। शॉर्ट सर्किट हो सकता है। यह सही नहीं है। मैं आप लोगों के लिए ही आया हूं।

ऐसी चीजें करने का कोई फायदा नहीं है। उसके नीचे उतरने पर, प्रधानमंत्री ने उसे धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री के भाषण का अनुवाद कर रहे राज्यसभा सदस्य (  Member of Rajya Sabha) के. लक्ष्मण ने युवती से तेलुगु में अनुरोध किया। घटना के बारे में जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पड़ताल कर रहे हैं।

Leave a Reply