मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के चेयरमैन व उद्योगपति मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। कारोबारी को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के मामले में मुंबई पुलिस (Poolice) ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी लड़के की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई।

शनिवार को मामले में उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोप है कि शख्स ने पहले ईमेल में 20 करोड़ रुपये की मांग की थी, फिर मांग को 400 करोड़ रुपये तक बढ़ाता रहा और ऐसे लगभग पांच से छह ईमेल भेजे। इससे पहले ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वीपीएन नेटवर्क का पता बेल्जियम में चला था।

मुंबई पुलिस ने कहा, “उद्योगपति मुकेश अंबानी को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच एक बार फिर 2 धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें उन्हें पिछले ईमेल को नजरअंदाज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी, मेल में व्यक्ति (मेल भेजने वाले) ने 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।”

Leave a Reply