नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईडी ने केजरीवाल को इस मामले में दो नवंबर को पेश होने के लिए कहा है।
इससे पहले केजरीवाल ( Kejriwal) से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) ने भी इसी मामले में पूछताछ की थी। ग़ौरतलब है कि आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में बंद हैं।