उत्तराखंड के माणा गांव में ‘स्वर्गारोहण मंदिर और विश्व शांति घंटी’ का उद्घाटन
माइर्स एमआईटी डब्ल्यूपीयू पुणे की एक अनूठी पहल
देहरादून। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ( Bhagat Singh Koshyari) ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) के माणा गांव के दौरे के बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है.वहीं यहां के सरस्वती नदी के उद्गम स्थल पर डॉ.विश्वनाथ कराड ने मंदिर निर्माण कर केवल हिमालय का नहीं बल्कि पूरे भारत का मान बढाया है।
माइर्स एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी,पुणे विश्वशांति केंद्र (आलंदी) के सहयोग से बद्रीनाथ धाम के पास माणा गांव में बनाए ‘स्वर्गारोहण मंदिर और विश्व शांति घंटी’ के उद्घाटन पश्चात भगतसिंह कोश्यारी ने कहा,भारत में माणा गांव (Mana Village) को आदर्श बनाने की दिशा में काम चल रहा है। अच्छा काम करने पर रुकावटें आती हैं। अगर गांव में कोई समस्या है तो हम सहमति से समाधान करेंगे। समस्याओं को सुलझाने के अलावा यहां के नागरिकों को बड़ी मात्रा में रोजगार मुहैया करायेंगे। गांव के नागरिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा और यहां के दुकानाों के स्वरूप बदलने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वधर्मी प्रो.डॉ. विश्वनाथ कराड ने कहा,”ईश्वरीय शक्ति सब कुछ निर्धारित करती है। 2009 में किए गए संकल्प के कारण ज्ञानभूमि से देवभूमि पहुंचा हूं। मैं यहां सेवा की भूमिका में आया हूं। यह ईश्वर के संकेत के कारण ही है कि दुनिया भर से भक्त बद्रीनाथ, केदारनाथ के बाद सरस्वती मंदिर आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और ग्राम वासियाों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण हुआ है।
अयोध्या में राम जन्मभूमि न्यास के डॉ. रामविलास वेदांती ने कहा, विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने का डॉ. कराड का संकल्प ग्रामीणों ने पूरा किया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की प्रेरणा से वे यहां के दान का उपयोग गांव विकास के लिए करेंगे। साल 2012 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वे यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि समय आने पर मां सरस्वती का सुंदर मंदिर बनाया जाएगा। आज डॉ.कराड ने वह सपना पूरा कर दिखाया है।
इस माौके पर विश्वधर्मी प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने ढाई लाख रुपये का चेक दिया.यह चेक एसडीएम जोशी ने स्वीकारा। इसके बाद भगत सिंह कोश्यारी ने विश्वधर्मी प्रो.डॉ.विश्वनाथ दा.कराड एवं उषा विश्वनाथ कराड का विशेष सम्मान किया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक सुरेश गड़िया,आध्यात्मिक गुरु और साधव योगी अमरनाथ और नंदन सिंह कोश्यारी मौजूद थे। साथ ही तुलसीराम कराड, उषा विश्वनाथ कराड, संजीवनी कराड, राजेश कराड उपस्थित थे।
माणा ग्राम प्रधान पीतांबर सिंह मोलपा ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. मिलिंद पात्रे ने संचालन किया।