रुड़की। मंगलौर से दो बार के बसपा के कद्दावर नेता व विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी( MLA Haji Sarwat Karim Ansari) का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।आज शाम को उनके मंगलौर स्थित पैतृक कब्रिस्तान( cemetery) में दफन किया जाएगा।हाजी सरवत करीम अंसारी के जनसम्पर्क प्रभारी रहे शाह विकार चिश्ती ने बताया कि उनके परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है।
उन्होंने बताया कि अंसारी के पिता अब्दुल हमीद मंगलौर के चेयरमैन भी रह चुके है।चिश्ती ने बताया कि गत दो वर्षों से उनका इलाज दिल्ली चल रहा था।कल अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाने पर उनको दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में दाखिल कराया गया,जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
उन्होंने बताया कि रात-दिन जनता की सेवा में लगे रहने वाले विधायक हाजी सरवत राजनीति में बीमारी के बावजूद सक्रिय थे।उनके निधन पर विधायक हाजी शहजाद अली,विधायक हाजी फुरकान अहमद,पूर्व विधायक काजी निज़ामुद्दीन,पूर्व विधायक यशवीर सिंह,एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नैय्यर काजमी, वरिष्ठ पत्रकार व विधायक उमेश कुमार शर्मा, विधायक वीरेंद्र कुमार जाती,विधायक प्रदीप बत्रा,बसपा नेता सुबोध राकेश,विधायक ममता राकेश,पूर्व राज्य मंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,सचिन गुप्ता,अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी,पूर्व मेयर गौरव गोयल,यशपाल सिंह राणा,समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री व रश्मि चौधरी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।