आबकारी नीति मामला: 27 तक न्यायिक हिरासत में संजय सिंह

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy ) कथित घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी  के नेता संजय सिंह ( Sanjay Singh ) को शुक्रवार को 27 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत (Judicial custody ) में भेज दिया। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें अदालत में पेश किया।

ईडी (Ed)की हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सिंह को विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया। एजेंसी ने राज्यसभा सदस्य सिंह को चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को वित्तीय लाभ हुआ।

Leave a Reply