इस्लामाबाद । सऊदी अरब में अधिकारियों ने अफगानिस्तान के नागरिकों से 12,000 पाकिस्तानी पासपोर्ट (Pakistani passport) बरामद किये हैं। सऊदी अरब में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अवैध प्रवासियों, विशेषकर अफगानों को फर्जी नागरिकता दस्तावेज जारी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।
इसी दौरान अधिकारियों ने रियाद में पाकिस्तानी दूतावास (Pakistani Embassy) को अफगान नागरिकों से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद होने की सूचना दी है। आव्रजन एवं पासपोर्ट निदेशालय के महानिदेशक मुस्तफा काजी और संघीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में जांच शुरू की। फर्जी पासपोर्ट (Fake passport ) बनाने के मामले में मुख्य संदिग्ध उमर जावेद को आरोप में लाहौर में गिरफ्तार किया गया। जावेद की गिरफ्तारी पासपोर्ट निदेशालय के एक पूर्व अधिकारी और एक सेवारत ग्रेड-15 अधिकारी की गिरफ्तारी और जांच के बाद हुई।