ठग को साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून के युवक से 14 लाख रुपये ठगे थे

देहरादून। 18 करोड़ की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले शातिर ठग को आज साइबर पुलिस ( Cyber police) ने गिरफ्तार( Arrest) किया है।ठग किपहचान हरमीत सिंह बेदी निवासी चंडीगढ़ रोड लुधियाना है।

ठग ने देहरादून( Dehradun) के एक युवक को 14 लाख रुपये ठगे थे। आरोपी ने दुबई की फर्जी कंपनी ( Fake company) की वेबसाइट के माध्यम से यह ठगी की थी। उसके खिलाफ 18 राज्यों में कुल 392 शिकायतें हैं। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।
एसएसपी एसटीएफ (SSP STF) आयुष अग्रवाल ने बताया कि देहरादून निवासी सन्नी जैन को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कमाई कराने का मैसेज आया था। इसमें मैसेज भेजने वाले ने खुद को कैरियर बिल्डिंग कंपनी का एचआर बताया।
इसके बाद जॉब ऑफर के दो लिंक भेजे गए, जिनके माध्यम से उसे टेलीग्राम एप पर एक ग्रुप से जोड़ा गया। शुरुआत में कुछ कमाई हुई। इसके बाद अधिक कमाई का झांसा देकर अलग-अलग तारीखों में 14 लाख रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। मोबाइल नंबर और बैंक खातों के आधार पर जांच की गई।

Leave a Reply