धीरेंद्र प्रताप से मिले भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय

नयी दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, टिहरी से भाजपा विधायक (BJP MLA) और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के शीर्ष नेता रहे किशोर उपाध्याय (BJP MLA Kishore Upadhyay ) आज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलन के निकटतम साथी धीरेंद्र प्रताप (Dhirendra Pratap) से मिले और उनका हाल-चाल जाना । इस मौके पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया (Ramkumar Walia ) भी मौजूद थे । 

धीरेंद्रद्र प्रताप ने इस  मुलाकात को सामान्य भेंट  बताते हुए कहा कि किशोर उपाध्याय और रामकुमार वालिया उनके वर्षों पुराने मित्र हैं और इस मुलाकात को किसी भी दृष्टि से राजनीतिक आइने से नहीं देखा जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि उनके आवास पर किशोर उपाध्याय और रामकुमार करीब 2 घंटे तक रहे और राज्य आंदोलन की घटनाएं और उसके बाद पिछले 22 -23 वर्षों में बने नए राजनीतिक, सामाजिक ताने बाने  पर विस्तृत चर्चा की और दोपहर के भोजन पर लबी बातचीत के बाद दोनों नेता वापस लौट गए। 

उल्लेखनीय है किशोर उपाध्याय टिहरी  गढ़वाल से भाजपा के टिकट के लिए मजबूत दावेदार माने जाते हैं जबकि धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस यदि उन्हें पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा का टिकट देगी तो वह पूरी ताकत लगाकर इस सीट को जीतने का काम करेंगे।  उन्होंने कहा यह पार्टी आलआकमान का फैसला होगा जिसे वे निष्ठा पूर्वक शिरोधार्य करेंगे।

Leave a Reply