भाजपा लाना चाहती है दूसरा संविधान: खड़गे

भाटापारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge ) ने लोगो का लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा मौजूदा संविधान को हटाकर दूसरा संविधान लाना चाहती है।

खड़गे ने आज यहां आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी रणनीति के मुताबिक भाजपा ने इस बारे में अपने विचारों के पक्ष में अपने लोगो से चर्चाएं शुरू करवा दी है।वह लोगो में इसके असर को देखना चाहते है।उन्होने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई में गरीबों,पिछड़ों,दलितों,आदिवासियों को कांग्रेस का साथ देना होगा।

उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने समाज के सभी वर्गों को अधिकार सम्पन्न बनाया,तो मोदी सरकार लगातार लोगो को उनके अधिकार छीन कर कमजोर बनाया जा रहा है। किसानों ( Farmers ) और मजदूरों (Workers ) के कानून को जहां कमजोर किया गया वहीं अमीरों के हित में लगातर कानून बन रहे है और उन्हे तमाम रियाय़ते दी जा रही है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण असमानता बढ़ रही है।आज पांच प्रतिशत लोगो के पास देश की 62 प्रतिशत सम्पत्ति है जबकि 50 प्रतिशत लोगो के पास महज तीन प्रतिशत सम्पत्ति है।

महिला आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) की वाहवाही में भाजपा के जुटने पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि महिला आरक्षण कोई नया नही है। स्वं राजीव गांधी (Rajiv Gandhi ) ने पंचायतों एवं स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण दिया।वह तो संसद एवं विधानसभाओं में भी आरक्षण का बिल लेकर आए थे लेकिन जो आज बड़ी बड़ी बाते कर रहे है उन्होने एक सदन में पास होने के बाद दूसरे सदन में उसे पास नही होने दिया। अब वह पास हुआ तो कब लागू होगा,अभी पता नही है।

उन्होने महिला आरक्षण को 2024 के लोकसभा चुनाव से लागू करने की मांग दोहराते हुए कहा कि इसे तुरंत लागू करने में जगगणना या परिसीमन कोई बाधक नही है।उन्होने कहा कि जिस तरह से हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने,15 लाख सभी के खाते में आने तथा किसानों की आय दोगुनी करने जैसे तमाम वादों को जुमला बता दिया गया,कहीं ऐसा नही हो कि महिला आरक्षण को भी वह जुमला बता दे।श्री खड़गे ने कहा कि उनकी सोच है कि वह जो वादा करते है लोग थोड़े दिन में भूल जाते है।उन्हे सबक सिखाना जरूरी है।

Leave a Reply