चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu ) में सत्तारूढ़ द्रमुक और राज्यपाल व विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति आर.एन.रवि के बीच एक और विवाद उत्पन्न हो गया क्योंकि विधानसभा के जरिये एक विधेयक पारित कर राज्यपाल (Governor) की कुलाधिपति की शक्तियां छीन ली गईं तथा विश्वविद्यालयों के लिए कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार मुख्यमंत्री को दे दिया गया।
बिना पोर्टफोलियो के मंत्री बने रहने और राज्यपाल द्वारा राज्य में भारतीय जनता पार्टी-आरएसएस विचारधारा के कथित प्रसार सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर वाकयुद्ध पहले से जारी है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Chief Minister M K Stalin)और राज्यपाल के बीच विवाद की खाई चौड़ी होती जा रही है।
इस बार विवाद मद्रास विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए खोज समिति के गठन को लेकर पैदा हुआ है। इस विवाद के फिलहाल खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।