डिग्री इंजीनियर कर रहे हैं कुली का काम : राहुल

नयी दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया गया है, इसी का परिणाम है कि डिग्रीधारी इंजीनियर (Engineer with degree) कुली का काम कर रहे हैं।

 गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, भारत के मेहनती कुली भाइयों से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर मिला। डिग्री इंजीनियर की, काम कुली का, ऐसी बेरोज़गारी से त्रस्त हैं। रेलवे से न पगार, न पेंशन, न स्वास्थ्य बीमा और न सरकारी सुविधा। मगर इन्हें उम्मीद है, समय बदलेगा और मुझे पूरा विश्वास।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी बेरोजगारी को लेकर एक्स पर कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा त्रस्त हैं और वे कुली का काम करने को भी मजबूर हैं। उन्होंने कहा, पिछले महीने आनंद विहार टर्मिनल के कुलियों ने गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी।

गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए उनसे मुलाक़ात की। बातचीत के दौरान कुछ ने बताया कि वे बीमारी के बावजूद काम करने को मजबूर हैं। कुछ इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर भी कुली का काम कर रहे हैं।

उन्होंने बेरोजगारों के लिए राजस्थान सरकार के काम की तारीफ की और कहा, एक कुली, जिसका परिवार राजस्थान में है, ने बताया कि चिरंजीव योजना के तहत उसकी मां का 60 हजार रुपए का मुफ़्त इलाज़ हुआ है। बातचीत में राजस्थान सरकार की अन्य योजनाओं का भी जिक्र आया। लेकिन मोदी सरकार की ओर से उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है। जो देश का बोझ उठाते हैं उन्हें सरकार और मीडिया दोनों ही नजरअंदाज़ कर रहे हैं।

Leave a Reply