नयी दिल्ली । सरकार ( government) ने संसद के विशेष सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक (meeting ) बुलाई है। संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितम्बर तक होगा और इस दौरान पांच बैठकें होंगी। संसदीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Parliamentary Affairs) ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विशेष सत्र के लिए संसदीय कार्य मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों (Political parties ) के नेताओं की बैठक बुलायी है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने विपक्षी दलों के नेताओं की मांग के बावजूद अभी तक विशेष सत्र के लिए कोई एजेन्डा जारी नहीं किया है। विपक्षी दलों की ओर से कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi )ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र का एजेन्डा सार्वजनिक करने की मांग की थी। उन्होंने विपक्ष की ओर से महंगाई, बेरोजगारी, किसानों , हिन्डनबर्ग रिपोर्ट , महिलाओं पर अत्याचार जैसे ज्वलंत मुद्दों की सूची भेजकर कहा था कि विपक्षी दल इन मु्दों पर संसद में चर्चा करना चाहते हैं।