लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान ( Azam Khan) के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम का छापा चल रहा है। आयकर विभाग (Income Tax department) के अफसरों ने अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े दस्तावेज खंगालने के लिए आईटी की टीम रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में छापा मारा है।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। हालांकि, अभी तक आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
राजधानी लखनऊ के कैसरबाग के रिवरबैंक कॉलोनी स्थित आजम खान की बहन निकहत अफलाक के घर भी बुधवार सुबह आईटी की टीम पहुंची। हालांकि घर पर ताला लगे होने की वजह से आयकर विभाग की टीम को वापस जाना पड़ा।
इसके अलावा लखनऊ में आजम खान के वकील मुस्ताक अहमद के घर भी इनकम टैक्स की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। साथ ही आजम खान से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। ऐसे में आजम खान के ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल समेत आरएएफ और पीएसी भी तैनात किया गया है।