देहरादून ।कोटद्वार के अध्यक्ष अनिल नेगी द्वारा (Anil Negi) एक सामूहिक बैठक छड़ी महोत्सव समिति दीपक बेंडिंग पॉइंट में की गई । महोत्सव( festival) में समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। समिति के संयोजक एडवोकेट अरविंद वर्मा ने कहा कि 16 सितंबर को 32 पुजारियों का दल छड़़ी महाराज ( Chhadi Maharaj) सहित 11 बजे कोटद्वार ( कौड़िया) पहुंचेगा, जहां से उन्हें वेडिंग पॉइंट लाया जाएगा । इसके पश्चात छड़ी बाबा ( महाराज) को गुरुद्वारा गोविंदनगर मंच में स्थापित किया जाएगा और पूजा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ की जाएगी । पूजा होने के बाद छड़ी महाराज को नगर में भ्रमण करवाया जाएगा । इस शोभा यात्रा मार्ग में लगभग 20 स्थानों पर जगह-जगह दुकानदारों व महिलाओं द्वारा छड़ी महाराज की पूजा की अलग से व्यवस्था की गई है। रात्रि 7 बजे दीपक वेंडिंग पॉइंट में कथा पूजन व भंडारे की व्यवस्था होगी अथवा रात्रि 12 बजे( भगवान) नरसिंह पांडेय की आरती पूजा व पूर्ण आहुति दी जाएगी । बैठक में राजेश जद्ली, दीपक शर्मा, प्रदीप भाटिया, मनोज, राधेश्याम शर्मा, गिरीश कुमार, मेहरबान सिंह, संदीप उर्फ शैंकी, मुकेश ज़ख्मोला, अनिल, संदीप वर्मा, मनोज वर्मा,
दीपक राजपूत उपस्थित रहे।
Next Post