छड़ी महोत्सव समिति ने की बैठक

देहरादून ।कोटद्वार के अध्यक्ष अनिल नेगी द्वारा (Anil Negi) एक सामूहिक बैठक छड़ी महोत्सव समिति दीपक बेंडिंग पॉइंट में की गई । महोत्सव( festival) में समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। समिति के संयोजक एडवोकेट अरविंद वर्मा ने कहा कि 16 सितंबर को 32 पुजारियों का दल छड़़ी महाराज (  Chhadi Maharaj) सहित 11 बजे कोटद्वार ( कौड़िया) पहुंचेगा, जहां से उन्हें वेडिंग पॉइंट लाया जाएगा । इसके पश्चात छड़ी बाबा ( महाराज) को गुरुद्वारा गोविंदनगर मंच में स्थापित किया जाएगा और पूजा दोपहर 2 बजे से प्रारंभ की जाएगी । पूजा होने के बाद छड़ी महाराज को नगर में भ्रमण करवाया जाएगा । इस शोभा यात्रा मार्ग में लगभग 20 स्थानों पर जगह-जगह दुकानदारों व महिलाओं द्वारा छड़ी महाराज की पूजा की अलग से व्यवस्था की गई है। रात्रि 7 बजे दीपक वेंडिंग पॉइंट में कथा पूजन व भंडारे की व्यवस्था होगी अथवा रात्रि 12 बजे( भगवान) नरसिंह पांडेय की आरती पूजा व पूर्ण आहुति दी जाएगी । बैठक में राजेश जद्ली, दीपक शर्मा, प्रदीप भाटिया, मनोज, राधेश्याम शर्मा, गिरीश कुमार, मेहरबान सिंह, संदीप उर्फ शैंकी, मुकेश ज़ख्मोला, अनिल, संदीप वर्मा, मनोज वर्मा,
दीपक राजपूत उपस्थित रहे।

Leave a Reply