नयी दिल्ली। सरकार ने बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए देशभर में आयुष्मान मेले (Ayushman Mela) आयोजित करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य (Central Health) एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया (Minister Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत देशभर में एक लाख 17 हजार स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों पर आयुष्मान मेला का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों की जांच की जाएगी और उनकी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खंड स्तर (Volume Level) के अस्पताल और चिकित्सा महाविद्यालय (Medical College) अपने अपने परिसरों में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करेंगे। इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों, अस्पतालों और डिसपेंसरियों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस गांव के सभी निवासी आयुष्मान भारत के लाभार्थी (Beneficiary) होंगे और वह कुष्ठरोग (leprosy) और टीबी (TB) से मुक्त होगा तो उसे आयुष्मान गांव घोषित किया जाएगा।