नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) का आज दूसरा और आखिरी दिन है। भारत मंडपम में वन फ्यूचर सेशन शुरू हो गया है। ये तीसरा सेशन है। इससे पहले वन अर्थ, वन फैमिली सेशन में जी-20 देश के नेताओं ने भाषण दिया। भारत ( India) आज ब्राजील (Brazil) को 2024 में G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा।
G20 समिट में सार्थक चर्चा-PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, बेहतर प्लैनेट के लिए जी20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा हुई।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में मौजूद दुनियाभार के शीर्ष नेता आज सेशन शुरू होने से पहले महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे, जहां सभी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति और कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत दौरे के बाद लौट गए हैं। तीसरे सेशन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल नहीं हुए। वे यहां जी-20 समिट में शामिल हुए। उसके बाद नई दिल्ली से वियतनाम के दौरे के लिए उनके विमान ने उड़ान भरी।