मराठा और ओबीसी को आरक्षण देने के लिए विधेयक पारित करे केंद्र

मुंबई। शिवसेना (UBT ) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, केंद्र सरकार संसद के आगामी विशेष सत्र में मराठा ( Marathas) और अन्य पिछड़ा वर्गों (OBC ) को आरक्षण देने के लिए विधेयक पारित करे।

ठाकरे की यह मांग मराठा आरक्षण ( Maratha reservation) को लेकर महाराष्ट्र के जालना में जारी प्रदर्शन के शुक्रवार को हिंसक हो जाने के एक दिन बाद आई है। उद्धव ठाकरे ने शाम को जालना का दौरा किया और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को एक ऐसा कानून लाना चाहिए जिससे मराठा समुदाय को आरक्षण मिल सके और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द कर दिए जाएं। शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए ठाकरे ने महाराष्ट्र के जालना में शुक्रवार शाम को मराठा आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने को ‘सरकार की क्रूरता’ करार देते हुए उसे आड़े हाथ लिया। उन्होंने सवाल किया, पुलिस कैसे बिना किसी के निर्देश पर ऐसा व्यवहार कर सकती है।

Leave a Reply