मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को देश के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 (Solar Mission Aditya-L1) को सफलतापूर्वक लॉन्च करने पर बधाई एवं शुभकामनांए दी। मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता के बाद भारत ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा जारी रखी है। भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 के सफल प्रक्षेपण के लिए ISRO के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई। बेहतर विकास के लिए हमारे अथक वैज्ञानिक (Relentless scientist) प्रयास जारी रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि आज ISRO ने 23 घंटे 40 मिनट की उलटी गिनती समाप्त होने के साथ ही पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर पीएसएलवी-सी57 (PSLV-C 57) के जरिए शार रेंज से प्रक्षेपित आदित्य एल-1 को अब पृथ्वी की निचली कक्ष में स्थापित कर दिया गया है।

Leave a Reply