आप की आपत्ति पर उपराज्यपाल ने कहा, देश के कण-कण में भगवान

नई दिल्ली। दिल्ली में ‘शिवलिंग’ जैसी आकृति वाले फाउंटेन लगाये जाने पर आम आदमी पार्टी ( AAP) द्वारा जतायी गयी आपत्ति को शुक्रवार को खारिज करते हुए उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना (  Lieutenant Governor V.K. Saxena) ने कहा कि वे बस कलाकृतियां हैं और ‘‘देश के तो कण-कण में’’ भगवान ( god) हैं। सत्तारूढ़ आप के सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी फाउंटेन को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करेगी, क्योंकि उनसे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस पर सक्सेना ने कहा, ‘‘यह बचकाना हरकत है।

उपराज्यपाल ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के संग यहां पालम इलाके में उलन बटार में यक्षिणी की प्रतिमाओं का अनावरण किया। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार यक्षिणियां ऐसी अर्द्धदेवियां हैं जो धन के देवता कुबेर की सेवा करती हैं। यहां नौ सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाले जी 20 सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में कई मार्गों को नया रूप दिया गया है और उन्हें सजाया गया है।

Leave a Reply