नयी दिल्ली। राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के चीन पर दिए गए बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को शांति और सुरक्षा पर व्याख्यान नहीं देने की सलाह दी है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (BJP spokesperson Dr Sudhanshu Trivedi ) ने कहा कि कांग्रेस कम से कम शांति और सुरक्षा पर हमें व्याख्यान न दे। कांग्रेस की नीति रही है कि पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता चलाती रहे और आतंकवाद भी पलता रहे। हमारी नीति है कि शांति वार्ता और आतंकवाद (terrorism) एक साथ नहीं चल सकते।
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम चीन के साथ कांग्रेस के रिश्ते और चीन के साथ अपने रिश्ते को साफ करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार आने के बाद 2020 में बीजिंग के एक थिंक टैंक ने कहा कि तियानमेन चौक के बाद चीन अपने सबसे खराब कूटनीतिक अलगाव से गुजर रहा है। यह समझ से परे है कि बार-बार कांग्रेस संसद सदस्य Member of parliament राहुल गांधी चीन की बातचीत पर प्यार क्यों बरसाते हैं। डोकलाम (Doklam)के दौरान उन्होंने चीनी राजदूत के साथ जो खाना खाया था, उसका उनके द्वारा खुलासा नहीं किया गया लेकिन चीन द्वारा एक तस्वीर साझा की गई।