कारगिल जाकर शहीदों को राहुल गांधी ने किया नमन

नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi )में कारगिल जाकर शहीदों को शुक्रवार को नमन किया और कहा कि कारगिल (Kargil)सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि साहस और बलिदान की वीरगाथा है। श्री गांधी ने कहा, “कारगिल सिर्फ़ एक जगह नहीं, एक वीरगाथा है। हमारे अनेक जवान की कर्मभूमि, उनके साहस और बलिदान की सरजमीं है।यह भारत का गौरव है और हर भारतीय की देश के प्रति ज़िम्मेदारी का एहसास है।कारगिल युद्ध (Kargil War)के सभी वीर सेनानियों और शहीदों को मेरा शत शत नमन।”

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने केंद्र सरकार (Central Government )पर लद्दाख के लोगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा, “भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी लद्दाख के लोगों से मिले। यात्रा की भावना के अनुरूप उन्होंने उनकी मन की बातें सुनीं। इन समस्याओं को सुनकर स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार ने लद्दाख को उसके हाल पर छोड़ दिया है। जिन नेताओं को केवल अपने मन की बात में दिलचस्पी है, वे कभी भी जनता की आवाज़ को सुनने नहीं देंगे।

Leave a Reply