हिमाचल प्रदेश में बारिश से आठ इमारतें धराशायी

शिमला। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले के अन्नी इलाके में आठ इमारतें ढह गईं। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इमारतों के धराशायी होने की वजह से आसपास धूल का गुबार और मलबा बिखर गया। एसडीएम नरेश वर्मा (SDM Naresh Verma) ने कहा कि इन इमारतों में दुकान, बैंक और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान थे। 

इमारतों में चार-पांच दिन पहले दरारें आ गई थीं तथा इन्हें असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि हाल ही में सभी इमारतों को खाली करा लिया गया था। अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा अन्नी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-305 के किनारे स्थित कुछ अन्य असुरक्षित इमारतों (Unsafe buildings)को भी एहतियान खाली करा लिया गया है।

 

Leave a Reply