वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे शुभमन गिल

दुबई। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill)आईसीसी वनडे (ODI ) बल्लेबाजी की रैंकिंग(rankings) में एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर पहुंच गए। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी मैदान पर लौटने के बाद अपनी टी20 रैंकिंग (T20 Rankings)में सुधार किया।  2023 में गिल का बल्ला वनडे में खूब बोला है। सिर्फ 12 मैचों में तीन शतक और दो फिफ्टी की मदद से वह 750 रन ठोक चुके हैं। इसमें 208 रनों की सबसे बड़ी पारी है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी नवीनतम वनडे रैंकिंग में, गिल 743 रेटिंग अंक के साथ इस प्रारूप में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। गिल के बाद विराट कोहली (नौंवा स्थान) शीर्ष 10 रैंकिंग में भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान(Pakistan) के कप्तान बाबर आज़म 880 रेटिंग पॉइंट के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रवि बिश्नोई की टी20 रैंकिंग में सुधार आया है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे बुमराह सात पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए जबकि बिश्नोई 17 पायदान चढकर 65वें स्थान पर हैं। बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ 143 पायदान चढकर 87वें स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

 

Leave a Reply