हैदराबाद । तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने इस वर्ष के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को 115 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। बीआरएस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय तेलंगाना भवन में उम्मीदवारों की सूची जारी की। वह स्वयं दो निर्वाचन क्षेत्रों- कामारेड्डी और गजवेल से चुनाव लड़ेंगे।
श्री राव ने कहा कि 119 सदस्यीय विधानसभा की 115 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये गये हैं तथा शेष चार निर्वाचन क्षेत्रों नरसापुर, नामपल्ली, गोशामहल और जनगांव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से केवल सात मौजूदा उम्मीदवारों को टिकट से वंचित किया गया तथा बोथ, खानापुर, वायरा, कोरुतला, उप्पल, आसिफाबाद और वेमुलावाड़ा सीटों पर प्रत्याशी बदले गये हैं। उन्होंने कहा , हम वारंगल में अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे, जहां 16 अक्टूबर को पार्टी की विशाल रैली आयोजित की जायेगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी चुनाव में 95 से 105 सीटों पर जीत हासिल करेगी।