समुद्र में फंसे बीमार चीनी नागरिक को तटरक्षक बल ने सुरक्षित निकाला

नयी दिल्ली । भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard) ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार मध्यरात्रि अरब सागर में एक समुद्री पोत के चालक दल में शामिल बीमार चीनी नागरिक को प्रतिकूल परिस्थितियों में सुरक्षित बचा लिया।
चीनी नागरिक अनुसंधान पोत एमवी डोंग फैंग कॉन टैन नंबर 2 के चालक दल का सदस्य है। जब यह पोत मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर अरब सागर में था तो चीनी नागरिक को दिल का दौरा पड़ गया।
मुंबई में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को जब चालक दल में शामिल यिन वेइगयांग को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी मिली तो उसे तत्काल चिकित्सा सहायता देने का निर्णय लिया गया। केन्द्र ने चीन से संयुक्‍त अरब अमीरात जा रहे जहाज के साथ तुरंत संवाद कायम किया और आवश्यक टेलीमेडिसिन सलाह प्रदान की।
चीनी नागरिक को तत्काल सुरक्षित निकालने के बाद एयरलिफ्ट कर प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें समुचित उपचार के लिए जहाज के एजेंट के पास भेज दिया गया।
भारतीय तटरक्षक ने इस ऑपरेशन को प्रतिकूल मौसम और अंधेरे में अजाम दिया।

Leave a Reply