नयी दिल्ली।प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर दावा किया था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है। कर्नाटक ( Karnataka) की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी।
वहीं भाजपा ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए 41 जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार बीजेपी की विधि प्रकोष्ठ ने न सिर्फ प्रियंका बल्कि कमलनाथ के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।