आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले को एनआईए ने किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र के भिवंडी शहर स्थित पड़घा इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) ने आतंकियों को वित्तीय मदद पहुंचाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई में एनआईए के साथ महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी साथ थी।पकड़े गए आरोपित का नाम अकीब आतिक नाचन के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि एनआईए और एटीएस की टीम ने पड़घा में छापा मारा था और नाचन को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि नाचन के घर से आतंकियों से संबंधित डिजीिटल दस्तावेज बरामद किए गए हैं, लेकिन इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है। दरअसल पूने (Pune) जिले के कोंडवा इलाके में गश्त के दौरान पुलिस (Police) ने मोहम्मद यूसुफ खान और मोहम्मद यूनुस साकी को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि दोनों एनआईए के इनामी आरोपित हैं। इसके बाद कोंडवा पुलिस (Police) स्टेशन की टीम ने इन दोनों को एनआईए को सोंप दिया था। एनआईए की टीम ने इन दोनों से पूछताछ के बाद  मूंंबई (Mumbai) से जुबेर खान और जुल्फीकार अली बड़ोदावाला को गिरफ्तार किया था। जुल्फीकार अली की निशानदेही पर एनआईए की टीम ने आज पड़घा इलाके में अकीब अतिक नाचन को गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम इन पांचों आतंकियों से पूछताछ कर रही है।यह सभी अलसफा आतंकी संगठन से संबंधित बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार अकीब नाचन को 2022 में Gujarat एटीएस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 2023 में उसे जमानत मिल गई थी।Gujarat एटीएस की गिरफ्तारी से पहले अकीब नाचन ने पड़घा में एक आलीशान बंगला बनाया था।शक है कि यह बंगला नाचन ने आतंकी संगठनों से मिले पैसे से ही बनाया है।

Leave a Reply