मणिपुर मामले में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने का अनुरोध

नयी दिल्ली। विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर ( Manipur issue ) की स्थिति को लेकर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर उनसे मणिपुर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने श्रीमती मुर्मू से मुलाकात के बाद यहां पत्रकारों से कहा कि मणिपुर जल रहा है और वहां की स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के प्रतिनिधियों ने 29 तथा 30 जुलाई को मणिपुर(Manipur) जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। वहां लोग राहत शिविरों में बहुत परेशान हैं इसलिए हालात काबू करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को मुलाकात के दौरान ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि मोदी सरकार मणिपुर की स्थिति पर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए राष्ट्रपति को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर वहां शांति बहाली के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

Leave a Reply