देहरादून। बागेश्वर जिले में भारी मानसूनी बारिश का सबसे ज्यादा असर कपकोट में देखने को मिला। कपकोट में बहुत ज्यादा बारिश होने के चलते सरयू नदी के जल स्तर में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है।
नदी में पानी बढ़ने के चलते सरयू किनारे घाट के ऊपर भी पानी बढ़ गया जिसकी वजह से लोगों में डर का माहोल बन गया ,सरयू नदी का जल स्तर बढ़ता देख लोग काफी डर गये वहीं जिन लोगों के मकान सरयू के पास है उन लोगों में ऐसा नजारा देख नींद तक उड़ गई।
डीएम अनुराधा पाल ने कपकोट का भ्रमण कर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कपकोट में खतरे की जद में आए मकानों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए है।