जय शाह ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ

नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले सलामी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जमकर तारीफ की है। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने धीमी शुरुआत की और जैसे-जैसे उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया उन्होंने धीरे-धीरे अपने शॉट्स खेलना शुरू कर दिया।

शाह ने ट्वीट किया, ”यशस्वी जायसवाल के लिए क्या सनसनीखेज शुरुआत है! यह देखना एक वास्तविक आश्चर्य है क्योंकि वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ पदार्पण पर शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं। सरासर प्रतिभा, दृढ़ संकल्प से भरी एक पारी, युवा को बधाई!

वेस्ट इंडीज पर भारत की पकड़ मजबूत

यशस्वी जायसवाल (नाबाद 143) और कप्तान रोहित शर्मा (103) के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारत यहां के विंसडर पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज को 150 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 36 और यशस्वी 143 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की कुल बढ़त 162 रनों की हो चुकी है।

Leave a Reply