मीरपुर। भारत ने पहले महिला टी20 में रविवार को बंगलादेश पर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत कौर (54 नाबाद) के अर्द्धशतक और स्मृति मंधाना (38) के साथ उनकी 70 रन की साझेदारी की।
बांग्लादेश ने भारत के सामने 115 रन का मामूली लक्ष्य रखा, जिसे हरमनप्रीत की टीम ने तीन विकेट गंवाकर 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। हरमनप्रीत ने इस एकतरफा जीत में 35 गेंद पर दो छक्कों और छह चौकों की सहायता से नाबाद 54 रन बनाते हुए मंधाना के साथ तीसरे विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी की।
मंधाना लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गईं, लेकिन हरमनप्रीत ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया और रनों पर लगाम कसते हुए पावरप्ले में शमीमा सुल्तान (13 गेंद, 17 रन) का विकेट निकाला।
शुरुआती चार ओवरों में मात्र 16 रन बनने के बाद शमीमा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं मिन्नू मणि को एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर वह जेमिमा रॉड्रिग्स को कैच देकर पवेलियन लौट गयीं। पावरप्ले के बाद साथी रानी ने सातवें ओवर में अमनजोत कौर को तीन चौके लगाकर रनगति बढ़ाना चाही लेकिन वह भी आउट होने से पहले 26 गेंद पर 22 रन ही बना सकीं।
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्तान सात गेंद पर दो रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शोर्ना अख्तर के साथ चौथे विकेट के लिये 21 रन जोड़ने के बाद शोभना मोस्तरी भी रनआउट हो गयीं। शोभना ने 33 गेंदें खेलीं लेकिन वह दो चौकों की मदद से 23 रन ही बना सकीं। शोर्ना ने अंततः रितु मोनी के साथ पांचवें विकेट के लिये 33 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
रितु (13 गेंद, 11 रन) आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रनआउट हो गयीं, जबकि शोर्ना 28 गेंद पर दो छक्कों की सहायता से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। मिन्नू ने तीन ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि पूजा वस्त्राकर (चार ओवर, 16 रन) और शेफाली वर्मा (तीन ओवर, 18 रन) को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ।