उत्तराखंड राज्य के प्रथम संस्कृतिक केंद्र के शुभारंभ कल

  • चार दिवसीय निदान उत्सव का भी होगा आयोजन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के प्रथम संस्कृतिक केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर चार दिवसीय निदान उत्सव के साथ होने जा रहा है।हिमालयन संस्कृति केंद्र गढ़ी कैंट देहरादून,उत्तराखंड राज्य की समृद्धि संस्कृति विरासत का एक सजीव चित्र आम जनमानस के समक्ष रखेगा, साथ ही यह सरकार की संस्कृति के संरक्षण ,-संबद्धर्न एवं विकास के प्रति प्रतिबद्धता को भी परिलक्षित करेगा। इसके अतिरिक्त यह उत्तराखंड की समृद्ध विरासत को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस सांस्कृतिक केंद्र में एक वृहद संग्रहालय स्थापित किया गया है। जिसमें कि अनेक कलाकृतियां, मूर्तिकाल इत्यादि संग्रहित है , इसके साथ ही इस केंद्र में उत्तराखंड के पारम्परीक एवं समकालीन कला को भी प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है । इस उत्सव में लोग साहित्य एवं लोक भाषा पर आधारित पुस्तक प्रदर्शनी भी एक मुख्य आकर्षक होगा।
इस उत्सव में उत्तराखंड की लोक संस्कृति विरासत के साथ ही भारत के प्रतिष्ठित ललित कला के कलाकृतियां जो कलाकारों द्वारा समय-समय पर संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित कार्यशालाओं बनायी थी  की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अस्तित्व इस उत्सव में सीने जगत से जुड़े उत्तराखंड मूल के प्रतिष्ठित नाम जिन्होंने देश-विदेश में विभिन्न फिल्म उत्सव में ख्याति अर्जित की है जैसे- बृजेंद्र कला, कमलजीत सिंह नेगी,लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सुधीर पांडे आदि ने भी प्रतिभाग करने की सहमति दी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश से बाहर के कलाकारों में संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी प्रतिभाग करेंगे।
नई पीढ़ी के कलाकार पवनदीप राजन और देश-विदेश में प्रतिष्ठित नाम हेमा मालिनी एवं ममता जोशी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस समय उत्तराखंड में कला के ब्रांड एंबेसडर प्रसून जोशी जी को भी आमंत्रित किया गया है ।

Leave a Reply