विज्ञान भवन में बाल संरक्षण एवं सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी का सफल आयोजन

सचिव हरि चंद्र सेमवाल की अगुआई में पहुंची देवभूमि की टीम

नयी दिल्ली/ देहरादून। “वत्सल भारत: बाल संरक्षण-सुरक्षा एवं कल्याण” विषय पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान भवन नई दिल्ली में 02 जुलाई 2023 को किया गया।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, राज्यमंत्री महेन्द्रभाई मंजुपारा, अध्यक्ष- आयोग प्रियंक कानूनगो, सचिव इंदीवर पांडे उपस्थित रहे।
उत्तराखंड से सचिव हरि चंद्र सेमवाल के नेतृत्व में मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, राज्य के समस्त जनपदों से बाल देखरेख संस्थाओं के अधीक्षक, बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के प्रतिनिधि एवं आंगनवाड़ी कर्मियों को मिलाकर 200 प्रतिभागियों ने सक्रियता से प्रतिभाग किया।
कुल 9 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की महत्त्वपूर्ण संगोष्टी में उत्तराखंड, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, लदाख, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश सम्मिलित रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम के खंड में उत्तराखंड के छपेली व जोड़े छपेली नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply