देहरादून। उत्तराखंड पशुपालन विभाग के निदेशक के रूप में डॉक्टर बीसी कर्नाटक को जिम्मेदारी मिली है। वह पिछले तीन साल से अपर निदेशक कुमाऊं की जिम्मेदारी निभा रहे थे और हल्द्वानी में तैनात थे।
डॉक्टर कर्नाटक मूल रूप से बागेश्वर जिले के कांडा के रहने वाले हैं। मौजूदा वक्त में डॉक्टर कर्नाटक का परिवार बरेली रोड स्थित आवास में रहता है। वह पिछले 33 वर्षों से पशु पालनविभाग में हैं।
डॉक्टर बीसी कर्नाटक ने साल 1990 में पशु चिकित्साअधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक 30 जून को डॉक्टर कर्नाटक देहरादून का कार्यभार संभालेंगे।
निदेशक बनने के बाद डॉक्टर कर्नाटक ने कहा कि जानवरों में हो रही लंपी वायरस को रोकना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को विभाग की योजनाओं का लाभ मिले, इस पर उनका ध्यान रहेगा।
साल 2020 में डॉक्टर बीसी कर्नाटक को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का पुरस्कार मिला था। पशु चिकित्सा दिवस के मौके पर पंत नगर विश्वविद्यालय उन्हें सम्मानित किया गया था। उस वक्त वह हरिद्वार जिले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे।