पटना। बिहार में आज 15 दलों की विपक्षी एकता की बैठक खत्म हो गई है।बैठक करीब चार घंटे तक चली। बैठक के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता की शुरूआत करते हुए कहा कि ये काफी अच्छी मुलाकात हुई है एक साथ चलने की सहमति हुई है।
कुछ ही दिनों के बाद सब पार्टी की एक और बैठक की जाएगी। एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति हुई है। नीतीश कुमार ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे अगली मीटिंग करेंगे। संभावित तौर पर अगले महीने ये बैठक होगी। नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो भी शासन में हैं देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं। राज्यों और सरकार के बारे में चुनौतियां आती है उस पर भी बात हुई है।
लालू यादव ने की राहुल गांधी की तारीफ
कॉन्फ्रेंस में लगभग सभी बड़े राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे। इसी दौरान लालू यादव ने जबरदस्त तरीके से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की।
इतना ही नहीं, राहुल गांधी को लेकर लालू यादव ने यह भी कह दिया कि आप शादी कीजिए, हम सब बाराती चलेंगे। उन्होंने कहा कि आप हमारी बात मानिए। आपकी मम्मी भी हमें कहती रही है कि राहुल को आप लोग शादी करने के लिए कहिए। अब आप शादी कीजिए हम सब बारात चलेंगे।