नई दिल्ली। केंद्र सरकार ऐसी तकनीक लाने जा रही है जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुरक्षा कर्मी द्वारा शारीरिक जांच से मुक्ति मिल जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देश के सभी एयरपोर्ट पर चरणबद्ध तरीके से दो से चार फुल बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे। इसके बाद यात्रियों, एयरपोर्ट स्टाफ और कैबिन क्रू की शारीरिक जांच केवल दुर्लभ मामलों में ही की जाएगी।
एक अधिकारी ने बताया, ‘एक बार अगर आप फुल बॉडी स्कैनर और मेटल डिटेक्टर से गुजर जाएंगे तो इसके बाद केवल चुनिन्दा लोगों की जांच ही शारीरिक रूप से सुरक्षाकर्मी द्वारा की जाएगी। मौजूदा वक्त में हर एक व्यक्ति की जांच सुरक्षाकर्मी करता है।एक बार इन मशीनों के लगने के बाद हम विज्ञान को ही फॉलो करेंगे।’ बताया गया कि अगर फुल बॉडी स्कैन के बावजूद भी कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तभी उसकी गहन जांच शारीरिक रूप से सुरक्षाकर्मी द्वारा होगी।