नई दिल्ली। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, कनार्टक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर विधानसभा चुनाव से जुड़े एक विज्ञापन के मामले में नोटिस जारी किया है।
सभी को अदालत ने 27 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान रेट कार्ड स्कैम नामक एक विज्ञापन चलाया था। पेश मामले में बीजेपी की तरफ से मानहानि का मुकदमा दाखिल किया गया था। बीजेपी ने उनकी सरकार पर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए पेश मामले में अदालत का रुख किया था।
बीजेपी की तरफ से दाखिल मुकदमे में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को भी आरोपी बनाया गया था. बेंगलुरू के एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में मामले पर सुनवाई हुई।
आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) और धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत मामले पर स्पेशल जज ने संज्ञान लिया। जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ 27 जुलाई के लिए पेशी वारंट जारी किया गया।