ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल पैर की चोट के कारण भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के अलावा प्रभावी बल्लेबाजी करने में सक्षम ब्रेसवेल इंग्लिश टी20 ब्लास्ट में वॉरेस्टरशर की ओर से खेलते हुए नौ जून को दाएं पैर में लगी चोट (एशिलेस टेंडन) के कारण छह से आठ हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं।
ब्रेसवेल की गुरुवार को ब्रिटेन में सर्जरी होनी है जिसके बाद वह लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे जिसके कारण पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘‘माइकल टीम के लिए खेलने वाला खिलाड़ी है और अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद न्यूजीलैंड के लिए पिछले 15 महीने में उसने शानदार प्रदर्शन किया है। हमने खेल के सभी तीन विभाग में उसका शानदार कौशल देखा है और वह भारत में विश्व कप में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में आकार ले रहा था।’’
स्टीड ने कहा, ‘‘माइकल स्वाभाविक रूप से काफी निराश हैं लेकिन यह स्वीकार करने में व्यावहारिक भी हैं कि चोटें खेल का एक हिस्सा हैं और वह अब अपना ध्यान रिहैबिलिटेशन पर केंद्रित कर रहे हैं।’’ सीमित ओवरों के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को अप्रैल में आईपीएल के दौरान दाहिने घुटने में लगी चोट के लगभग दो महीने बाद ब्रेसवेल को चोट लगी है। न्यूजीलैंड के सफेद गेंद के कप्तान विलियमसन की भी सर्जरी हुई है और उनके भी विश्व कप में खेलने की संभावना नहीं है।