शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल हो: श्रीगोपाल नारसन
स्वतंत्रता सेनानी आशाराम सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित
रुड़की। आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में ग्राम डाडा जलालपुर के स्वतंत्रता सेनानी बाबू आशाराम सैनी के स्मृति दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि देश मे आजादी का अमृतकाल चल रहा है,ऐसे में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित कर उन्हें सम्मान देना केंद्र व राज्य सरकारों की प्राथमिकता होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आव्हान पर आजादी के आंदोलन में कूदे बाबू आशा राम देश के लिए जेल भी गए और यातनाएं भी सही।श्रीगोपाल नारसन ने अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स की बलिदान गाथा भी कालेज के बच्चों को सुनाई और शहीद जगदीश वत्स समेत सभी स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी राष्ट्रीय, राज्य व क्षेत्रीय आधार पर पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की।उन्होंने सन 1824 पहली क्रांति के महानायक राजाविजय सिंह व उनके सेनापति कल्याण सिंह का भी भावपूर्ण स्मरण किया।प्रधानाचार्य डॉ अशोक शर्मा आर्य ने मुख्य अतिथि श्रीगोपाल नारसन का स्वागत करते हुए उनके राष्ट्र,समाज व आध्यात्मिक योगदान की चर्चा की।उन्होंने भी स्वतंत्रता सेनानी बाबू आशाराम व जगदीश वत्स की की गौरवगाथा सुनाई व उनकी जीवनी को वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए प्रेरक बताया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक ऋषिपाल सिंह ने किया।इस अवसर पर कॉलेज की ओर से श्रीगोपाल नारसन को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने भाग लिया व श्रद्धांजलि अर्पित की।